Wednesday, July 17, 2013

आज़ादी

बारिश का मौसम ,पकोड़े , चाय और परिवार ,एक आम आदमी के लिए weekend पे इससे बेहतरीन क्या हो सकता है जिसे facebook पे funny videos शेयर करने में मजा आता हो और दुर्गा माँ के फोटो पे जय मत दी लिखने में .
लड़कों की कुछ आदतें कभी नहीं जाती ,भले ही वो toothpaste का ढक्कन बंद करना हो ,मोज़े अलग दिशाओं में फेंकना या branded कपडे खरीदकर एक महीने में ignore करना ,घंटो tv देखना सब religiously follow होती हैं .
शनिवार का दिन ,TV पे देखि हुई फिल्में आ रही थी .एक था टाइगर ,सिंह इस किंग और जब तक है जान ,अब करें भी क्या ,मुन्नू मिया ने सोचा पड़ोस वाले चचा के हालचाल लियें जाएँ .चचा के यहाँ क्रीम वाले बिस्कुट चाय में डुबा डुबा के इंडियन क्रिकेट,धोनी की तारीफ ...चेन्नई एक्सप्रेस ,शाहरुख़ और कुछ रिश्तेदारों की बुराई के बाद नरेन्द्र मोदी को भी intellectual तरीके से PM बना ही दिया था उन्होंने 
5 बज गए थे .ख़ैर मुन्नू imported gogs लगा के निकले और राजू पान वाले से एक सुट्टे लेकर खुद को ऐसे निहारा जैसे राँझना में उन्हें होना चाहिए था धनुष की जगह .इतने में एक दो लडकियां राजू के खोखे पे आती हुई दिखाई दी .पूछने से पहले मुन्नू ने पूछ डाला "how can i help you maa 'm ?"ये sentence और इसमें accent मार के ma 'am का प्रयोग रामबाण की तरह था .एक लड़की ने जवाब दिया "2 सिगरेट " अब ये सुनकर मुन्नू और राजू , दोनों सन्न, डेविड धवन की 90 's के फिल्मों के कदर खान की तरह .
ख़ैर, उसके बाद कुछ देर कुत्तो को पत्थर फेंक कर उनसे भी दुश्मनी निकलने की कोशिश की ,करते भी क्या ,खाली दिमाग ,पार्क की और चले .तभी पार्क में बैठे हुए एक 14 साल की लड़की वहाँ आकर 4 -5 बच्चो को खिलाने लगी ,खेलने के बाद a for apple सिखाने लगी .जिज्ञासु मुन्नू ने लड़की को अपने पास बुलाया और पुछा "क्या हो रा है ?" बच्ची के पढ़ाने के जवाब में मुन्नू ने कहा ही था की " तुम तो खुद बच्ची हो,पहले खुद तो पढ़ लो " .,मुन्नू की माँ ने आवाज़ दी ," अरे दही ले आ दौड़ के "...लड़की ने जाते हुए मुन्नू को कहा "आपसे मतलब ?,कुछ बड़ा करूंगी......"
मुन्नू ने पहले देखा घूम के , फिर बोले "बहुत बवाली बच्चे हैं आजकल के ........

कल रात जब मुन्नू समोसे वाले की दूकान पे ये सुना रहे थे ...,मुन्नू के लिए जितना sorry state वाली फीलिंग आई उतनी ही उस लड़की के लिए proud वाली.ये सुनके मुझे मुझे आश्चर्य नहीं हुआ की अभी कुछ दिन पहले ही मेरठ के गाँव की 15 साल की रज़िया सुल्तान को U .N Malaala Award मिला है ,48 बच्चों को child labour से बाहर निकलकर पढ़ाने के लिए -->> http://www.firstpost.com/world/15-yr-old-meerut-girl-razia-sultan-receives-first-un-malala-award-953529.html.

आज उठी एक बगावत कल हज़ारो के लिए आज़ादी बनेगी - The Dirty Picture
नारी शक्ति आगे बढे ,हम आपके साथ हैं .जिंदाबाद !!!

Rant पसंद आया तो शेयर करें . अब सारी कहानी एक जगह संकलित http://sagarvishnoi.blogspot.com/

No comments:

Post a Comment