अब आप मुन्नू मियां को तो जान ही गए होंगे उनके पिछले शादी वाले वाकये से .. नहीं जाने तो ये पढ़ें ... http://ht.ly/mYOCA अब मुन्नू खाली तो थे ही ,पकड़ी ट्रेन और पहुच गये दिल्ली अपने दोस्त रितेश के पास .रितेश,जो पुणे में जॉब कर रहा था , राखी की छुट्टी पे घर आया हुआ था. स्टेशन पे रितेश ने मुन्नू को रिसीव किया और मुन्नू ने पकडाया रितेश को अम्मा का बनाये हुए लड्डू का डब्बा' माँ बनायीं है , बेटे तुम्हारे लिए ,खा लियो ' लेकिन तुम्हारी आँख के नीचे भैंस कैसे बंधी है ?? रितेश ने internet,job pressure ,overtime जैसे words यूस करके मुन्नू को समझाने की कोशिश की .रितेश के सर के बाल सलामत थे लेकिन तोंद बेशर्म हो चली थी .घर पहुँचते ही पंजाबी रितेश की माँ ने मुन्नू को ऐसी नज़रों से देखा मानो निरूपा रॉय ने अपनी नव-विवाहित बहूँ को मिनी स्कर्ट में देख लिया हो,अब मुन्नू की बचपन की हरकतें भी तो ऐसी थी, सिट्टी पिट्टी गुम मुन्नू की .एक टिपिकल पंजाबन की तरह पूछने में देर नहीं की उन्होंने " जॉब तो कर नहीं रहा होगा मुन्नू तू ?" मुन्नू ने तपाक से कहा 'बिन्नेस है जी ,प्रॉपर्टी ' और खिसिया दिए .
मुन्नू ने राजमा चावल पेलने के बाद रितेश से शाम को Hard rock चलने को कहा..और साथ में दलील दी , हम फेसबुक पे हैं ,तुम्हारी सारी फोटोज देखी हैं, पुणे की .
nirvana की नयी t -shirt पेहेन के मुन्नू भाई हार्ड-रॉक कैफ़े घुसे और भौंचक रह गए , सबसे पहले उन्होंने फेसबुक पे अपडेट किया with Ritesh इन Hard rock कैफ़े,और बोले अब देखो कैसे laike आयेंगे .आर्डर के लिए मुन्नु मियां ने ३० मिनट ले लिए और बार-2 बैरों को बड़ी नवाबी से बुलाके,ड्रिंक्स के बारे में पूछते .
मुन्नू:इत्ता बड़ा गिटार ,ये ही लेंगे और सबसे पहले ये जो बज रहा है ना ,सुनायेंगे तुम्हें, तुम्हें अच्चा तो लगता है न rock म्यूजिक ?
रितेश : यार बस बोल समझ नहीं आते ,
मुन्नू : अबे हम भी तो केवल दो band के नाम ही जानते हैं ...hahahahha .... रितेश अपने galaxy ग्रैंड को खोलता हुआ updates चेक करने लगा , "ले ,तेरा स्टेटस भी like कर दिया मुन्नू "..
मुन्नू :तुम तो उत्तराखंड भूस्खलन विडियो शेयर कर रहे हो , कहाँ किया ?हाँ... हाँ किये like ..!." रितेश : भाई ये सब जो हुआ है वहाँ ,मैंने सोचा वो शेयर कर दूँ .... भला होगा ......
रितेश और मुन्नू को कौन समझाए की भला ऐसे होता , तो हर कोई दानवीर कर्ण है देश में ,
शायद उनके लिए :
बची है रात और अपना जश्न जारी है....
असल में :
लेकिन ज़रुरत है तमाम मातमों पर इक उम्मीद भारी है....
मुन्नू मियां की ये हरकत अच्छी लगी तो शेयर करें. ;-)
देश को कुछ वालंटियर्स की ज़रुरत है उत्तराखंड में ,अगर आप चलना चाहें तो हमें तुरंत संपर्क करें .
मुन्नू ने राजमा चावल पेलने के बाद रितेश से शाम को Hard rock चलने को कहा..और साथ में दलील दी , हम फेसबुक पे हैं ,तुम्हारी सारी फोटोज देखी हैं, पुणे की .
nirvana की नयी t -shirt पेहेन के मुन्नू भाई हार्ड-रॉक कैफ़े घुसे और भौंचक रह गए , सबसे पहले उन्होंने फेसबुक पे अपडेट किया with Ritesh इन Hard rock कैफ़े,और बोले अब देखो कैसे laike आयेंगे .आर्डर के लिए मुन्नु मियां ने ३० मिनट ले लिए और बार-2 बैरों को बड़ी नवाबी से बुलाके,ड्रिंक्स के बारे में पूछते .
मुन्नू:इत्ता बड़ा गिटार ,ये ही लेंगे और सबसे पहले ये जो बज रहा है ना ,सुनायेंगे तुम्हें, तुम्हें अच्चा तो लगता है न rock म्यूजिक ?
रितेश : यार बस बोल समझ नहीं आते ,
मुन्नू : अबे हम भी तो केवल दो band के नाम ही जानते हैं ...hahahahha .... रितेश अपने galaxy ग्रैंड को खोलता हुआ updates चेक करने लगा , "ले ,तेरा स्टेटस भी like कर दिया मुन्नू "..
मुन्नू :तुम तो उत्तराखंड भूस्खलन विडियो शेयर कर रहे हो , कहाँ किया ?हाँ... हाँ किये like ..!." रितेश : भाई ये सब जो हुआ है वहाँ ,मैंने सोचा वो शेयर कर दूँ .... भला होगा ......
रितेश और मुन्नू को कौन समझाए की भला ऐसे होता , तो हर कोई दानवीर कर्ण है देश में ,
शायद उनके लिए :
बची है रात और अपना जश्न जारी है....
असल में :
लेकिन ज़रुरत है तमाम मातमों पर इक उम्मीद भारी है....
मुन्नू मियां की ये हरकत अच्छी लगी तो शेयर करें. ;-)
देश को कुछ वालंटियर्स की ज़रुरत है उत्तराखंड में ,अगर आप चलना चाहें तो हमें तुरंत संपर्क करें .
No comments:
Post a Comment