Sunday, December 21, 2014

गाँव के हालात कैसे हैं?


क्या बताऊँ गाँव के हालात कैसे हैं
बर्फ की सिल्ली पे रखी लाश जैसे हैं
पांव धरती पे नहीं आज मुखिया के
क्यूंकि जेब में सरकारी पैसे हैं
रोज़ तिल-तिल मर रहे हैं , उन्हें है मालूम
ज़ख्म देकर पूछते हैं - हाल कैसे हैं?

No comments:

Post a Comment