अभी कुछ दिनों पहले हमारे एक मित्र ने अपना Facebook अकाउंट deactivate कर लिया ,ये देखने के लिए की कितने लोग उसे जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं ,बिना facebook के याद दिलाये .जहां कुछ दोस्तों की कॉल्स आई ,वही कुछ दोस्त आसानी से भूल गए .जब अगले दिन जब उन्होंने अपना अकाउंट activate किया , दोस्तों को अपने भूले हुए जन्मदिन की guilty फील कराने को , वो भौंचक्का रह गया .
उनकी स्क्रीन के सामने उनके पुराने दोस्त का एक status अपडेट था ,जो उनमें से एक था जिसने उन्हें पिछले दिन जन्मदिन की बधाई दी थी .उसपे लिखा था " Thanks Friends for wishing me .Had great b'day yesterday ."
उनकी स्क्रीन के सामने उनके पुराने दोस्त का एक status अपडेट था ,जो उनमें से एक था जिसने उन्हें पिछले दिन जन्मदिन की बधाई दी थी .उसपे लिखा था " Thanks Friends for wishing me .Had great b'day yesterday ."
No comments:
Post a Comment