Mills n boon की किताब पढने के बाद मरयम bed से उठी और facebook चाट ऑन कर ली .दिन भर मरयम उसका इंतज़ार करती ,वो भी पिछले दो महीने से,जबसे उसकी Friend Request आई थी ,जिसपे mills n boons की ही DP थी.
उसने कभी भी मरयम की तारीफ़ करने की कोशिश नहीं की थी बल्कि मरयम की हर नयी profile pic पे कमेंट करने की बजाय उसे रात भर जागने की वजह से आँख के नीचे बढ़ रहे काले घेरे जैसे यथार्थ के बारे में बताता .मरयम उसकी इस attention न पाने वाली,बिना तारीफ की इमानदारी से काफी impressed थी.
एक अजनबी से दो महीने में उसने तीन ही बार chat की थी ,लेकिन उसकी छोटी-२ बातों को observe करने की आदत ने,मरयम को उसके बारे में जाने की इच्छुक और उसे मरयम की नज़रों में बाकी लडको से काफी अलग बना दिया था .
उसकी समझदारी ,maturity और sensitivity से मरयम काफी प्रभावित थी.उसने मरयम को उसके थोड़े समय पहले हुए break -up ,नस काटने की कोशिश करने के बारे में बताया तो वो आश्चर्यचकित रह गयी....उसने मरयम के अम्मी-अब्बू के बीच बढ़ते हुए अनबन के संकेत देते हुए मरयम से इस विषय पे उसकी राय भी जानी,जिसे मरयम के अलावा कोई नहीं जानता था.इस बात ने उसे झकझोर दिया और इस पशोपेश में दाल दिया की जिस अजनबी इंसान से वो मिली नहीं ,उसे मरयम के बारे में इतना सच कैसे जानता है ?
तीन दिन बाद चाट करते हुए उसके एकदम से offline हो जाने के बाद भी ,मरयम के लिए वो पहेली बना रहा .उसने मरयम के लिए fb पे एक मेसेज छोड़ा जिसमें लिखा था की उसके अब्बू-अम्मी के बीच अब कोई अनबन नहीं रहेगी ,भले ही परिस्थियाँ कितनी भी बदतर थीं ".confused मरयम उसके ऑनलाइन आने का इंतज़ार करती रही ,की वो उससे इस सब रहस्य से पर्दा उठाने को कहेगी और अपनी असलियत बताने को .
वो उस रात,उसका इंतज़ार करती रही ,लेकिन वो नहीं आया .....
अगली सुबह ,उसकी अम्मी की चीख ने उसे जगाया .वो ह्ड़बड़आती ,दौड़ती हुई नीचे आई और देखा की उसके अब्बू खून से सने हुए हैं अनजान परिस्थिति में ,लेकिन दो चीज़ों से मरयम अब अनजान नहीं थी .....पास ही पड़े mills and boons के खून से भीगे हुए पन्ने और लैपटॉप पे facebook लॉग इन की screen ,जिससे वो अपनी प्यारी बेटी का offline फ्रेंड था ......
उसने कभी भी मरयम की तारीफ़ करने की कोशिश नहीं की थी बल्कि मरयम की हर नयी profile pic पे कमेंट करने की बजाय उसे रात भर जागने की वजह से आँख के नीचे बढ़ रहे काले घेरे जैसे यथार्थ के बारे में बताता .मरयम उसकी इस attention न पाने वाली,बिना तारीफ की इमानदारी से काफी impressed थी.
एक अजनबी से दो महीने में उसने तीन ही बार chat की थी ,लेकिन उसकी छोटी-२ बातों को observe करने की आदत ने,मरयम को उसके बारे में जाने की इच्छुक और उसे मरयम की नज़रों में बाकी लडको से काफी अलग बना दिया था .
उसकी समझदारी ,maturity और sensitivity से मरयम काफी प्रभावित थी.उसने मरयम को उसके थोड़े समय पहले हुए break -up ,नस काटने की कोशिश करने के बारे में बताया तो वो आश्चर्यचकित रह गयी....उसने मरयम के अम्मी-अब्बू के बीच बढ़ते हुए अनबन के संकेत देते हुए मरयम से इस विषय पे उसकी राय भी जानी,जिसे मरयम के अलावा कोई नहीं जानता था.इस बात ने उसे झकझोर दिया और इस पशोपेश में दाल दिया की जिस अजनबी इंसान से वो मिली नहीं ,उसे मरयम के बारे में इतना सच कैसे जानता है ?
तीन दिन बाद चाट करते हुए उसके एकदम से offline हो जाने के बाद भी ,मरयम के लिए वो पहेली बना रहा .उसने मरयम के लिए fb पे एक मेसेज छोड़ा जिसमें लिखा था की उसके अब्बू-अम्मी के बीच अब कोई अनबन नहीं रहेगी ,भले ही परिस्थियाँ कितनी भी बदतर थीं ".confused मरयम उसके ऑनलाइन आने का इंतज़ार करती रही ,की वो उससे इस सब रहस्य से पर्दा उठाने को कहेगी और अपनी असलियत बताने को .
वो उस रात,उसका इंतज़ार करती रही ,लेकिन वो नहीं आया .....
अगली सुबह ,उसकी अम्मी की चीख ने उसे जगाया .वो ह्ड़बड़आती ,दौड़ती हुई नीचे आई और देखा की उसके अब्बू खून से सने हुए हैं अनजान परिस्थिति में ,लेकिन दो चीज़ों से मरयम अब अनजान नहीं थी .....पास ही पड़े mills and boons के खून से भीगे हुए पन्ने और लैपटॉप पे facebook लॉग इन की screen ,जिससे वो अपनी प्यारी बेटी का offline फ्रेंड था ......