जिम्मी के पैर पे एक कार चढ़ गयी थी. उसके पैर की हड्डी टूट गयी और वो घायल पड़ा करहा रहा था . राह चलते एक फ़कीर ने उसके पैर पे पट्टी बाँधी और अपने बचे हुए पैसे से उसे डॉक्टर के पास ले गया.
जिम्मी के 6 दिन साथ रहने के बाद उस फ़कीर को रात में कोई गाडी टक्कर मार जाती है. कोई मदद नहीं मिलती है और उसका घायल शरीर, खून में जस का तस पड़ा है.
जिमी, एक कुत्ता, फ़कीर के मरणोपरांत उसके शरीर के साथ लिपट के रो रहा है
जिम्मी के 6 दिन साथ रहने के बाद उस फ़कीर को रात में कोई गाडी टक्कर मार जाती है. कोई मदद नहीं मिलती है और उसका घायल शरीर, खून में जस का तस पड़ा है.
जिमी, एक कुत्ता, फ़कीर के मरणोपरांत उसके शरीर के साथ लिपट के रो रहा है
No comments:
Post a Comment