Saturday, January 11, 2014

A very short story: Newspaper

वो हाफ स्वेटर में 500 मीटर से भागता हुआ आता है. ज़मीन बर्फ और उनपे पड़े कंकड़ कांटे उसके नंगे पैर को कांटे की तरह लग रहे हैं. 3 बार धक्का खाने के बाद आखिरकार 40 लोगों की भीड़ में वो 3 मोटी लकड़ियाँ छीनकर वापस भागता है.....
हांफता हुआ 9 साल का असलम अपने अब्बू के पास पहुँचता है...
0 डिग्री की ठण्ड में अब्बू के हाथ में आज के अखबार का टुकड़ा है जिसे वो पढने की कोशिश कर रहा है.


अब्बू ,उसे पेपर का टुकड़ा देते हुए रुआंसा हो जाते हैं....... और कहते हैं ........, " ले,.... इससे जला ले लकड़ी"...

असलम सनी लियॉन की नाचती हुई फोटो देखता है,... और जला कर लकड़ी जलाने लगता है ...

Newspaper के टुकड़े पे लिखा था....
मुलायम द्वारा आयोजित सैफई महोत्सव के नए वर्ष प्रोग्राम में सनी ने लगाये ठुमके..
मुजफ्फरनगर के राहत शिविरों के हालात बदतर. गद्दे सीलन से भीगे.

No comments:

Post a Comment